Subhanshu Shukla News : धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला: अब कहां हैं और आगे क्या होगा?

Subhanshu Shukla : भारत के पहले निजी स्पेस मिशन यात्री और वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई 2025  को बारतीय समय के अनुसार 3 बजे धरती पर सकुशल लौट चुके हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया के तट से सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया, जिससे साथ Axiom Mission 4 की ऐतिहासिक उड़ान का समापन हुआ.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर लौटने के बाद भी अंतरिक्ष यात्रियों की जिंदगी कुछ दिन तक सामान्य नहीं होती?

स्पेश से धरती पर वापसी के बाद की प्रक्रिया-

धरती पर वापसी के तुरंत बाद शुभांशु को अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित NASA जॉनसन स्पेस सेंटर ले जाया गया, जहा वे 10 दिनों के क्वारंटीन और मेडिकल मॉनिटरिंग से गुजर रहे हैं। यह प्रक्रिया इस बात की पुष्टि करती है कि उनका शरीर अंतरिक्ष यात्रा से सुरक्षित है।

इसके बाद उनका शरीर धीरे-धीरे धरती के गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल हो रहा है। हड्डियों की मजबूती, मांसपेशियों की कार्यक्षमता, संतुलन और दृष्टि की टेस्टिंग सहित उन्हें 7 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरना होगा।

https://youtu.be/NfoH9OKd_1s

कब घर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला :

इन प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद ही वे अपने गृहनगर लखनऊ लौटेंगे। उनके परिवार और स्कूल (सिटी मॉन्टेसरी स्कूल) (City Montessori School) ने पहले ही उनका स्वागत करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूरे शहर में उनके सम्मान में जश्न का माहौल है।

भारत के लिए गौरव का क्षण

शुभांशु शुक्ला की यह यात्रा केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नई शुरुआत है। उन्होंने Axiom Space के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया, और यह दिखाया कि भारतीय युवा भी निजी अंतरिक्ष अभियानों में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

 

Astronod Shubhanshu Shukla

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप हमारे You Tube, Facebokk, X, Instagram पर हमें फॉलो करें…

Journalistindia.com
Subhanshu Shukla news
Comments (0)
Add Comment