Delhi CM News : ऐसे तय होगा दिल्ली का अगला सीएम, राजधानी के मुख्यमंत्री का भविष्य इनके हाथ में ?

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली को अपने नए सीएम का इंतजार है. बीजेपी उस नाम को तलाश रही है जिसे दिल्ली का सीएम बनाया जाय इसी पर देखिए जर्नलिस्ट इंडिया की ये खास रिपोर्ट.

Delhi News : दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन? इस समय सबसे बड़ी खबर यही है. इस ख़बर पर सभी की नजरें टिकी हैं. अटकलों का बाजार गरम है. जितना वक्त बढ़ता जा रहा है उतने सीएम के दावेदारों के नाम भी बढ़ते जा रहे हैं. शुरूआत में ये 4 नाम थे फिर 5 नामों पर चर्चा हुई जो अब 15 तक जा पहुंच गई है. जर्नलिस्ट इंडिया के सूत्र बता रहे हैं हैं कि कई ऐसे विधायक हैं जो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अपने नामों को उछालने में लगे हैं. खैर सीएम बने ना बने सीएम बनने की चर्चा तो हो ही रही है. अब बात करते हैं कौन-कौन से वो नाम हैं जिनके दिल्ली का अगला सीएम बनने की बात हो रही है. नीचे दिए वीडियो पर करें देखें कैसे दिल्ली के सीएम का ऐलान होगा.

https://youtu.be/y8qOzsqFWQ8

Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल और Videos आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप Journalistindia.com/.in के साथ-साथ हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin  पर भी हमें फॉलो करें.

Join Journalist India digital and give us your opinion
Delhi CM Newsdelhi news
Comments (0)
Add Comment