Constitution Day 2024: संविधान दिवस मनाने की जरूरत क्यों पड़ी?

Constitution Day 2024: Why was there a need to celebrate Constitution Day in India?

Constitution Day 2024: हर साल भारत में 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार भी पूरे उत्साह के साथ संविधान दिवस मनाया गया. देश की राजधानी दिल्ली में फर्स्ट जेनरेशन आफ लॉयर्स एसोसिएशन ने संविधान दिवस मनाया और भारतीय संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्नाटक के लॉ एक्‍सपर्ट और ब्‍यूरोक्रेट सर बेनेगल नरसिंह राव (B N Rau) को श्रद्धांजलि अर्पित की…इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने एडवोकेट रुद्र विक्रम सिंह भी मौजूद रहे, इस मौके पर लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने क्या कुछ कहा सुनिए…

क्यों मनाते हैं संविधान दिवस?

  • इसका उद्देश्य लोगों को संविधान की मूल आत्मा को समझने के लिए जागरूक करना है
  •  संविधान के महत्व के बारे में जागरूक करना है.
  • ये दिन हमें यह याद दिलाता है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में निवासी हैं, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार और स्वतंत्रता मिली हुई है.
Constitution DayJournalist indiajournalist india liveSamvidhan Diwasसंविधान दिवस
Comments (0)
Add Comment