Uttarkhand News | उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अगर कोई 5 बड़ी जनसमस्याओं का जिक्र करें तो उनमें से एक सबसे बड़ी समस्या है पार्किंग की, यहां पार्किंग के लिए आपको ज्यादा स्पेस नहीं मिल पाता, अगर कोई सड़क किनारे गाड़ी लगाता भी है तो उसका तुरंत चालान हो जाता है, इसी बात को लेकर वाहन चालकों के मन में हर समय एक डर बना रहता है औऱ वो कहीं रूक नहीं पाते हैं, जिसका सीधा असर यहां सड़कों के किनारे दुकान चला रहे दुकानदारों की दुकानदारी पर पड़ता है, प्यापारियों का कहना है कि लोग रूकते नहीं जिसके चलते उनकी दुकानदारी नहीं हो पाती, जिससे उनकी माली हालत भी खराब होती जा रही है. ऐसे में अब यहां के छोटे बड़े दुकानदारों को आने वाले त्योहार दिवाली की कापी चिंता सता रही है. दुकानदारों का कहना है कि अगर इसी तरह से चलता रहा तो उनकी दिवाली फीकी पड़ने वाली है. इसी बात को लेकर चकराता रोड पर स्थित सैयद मोहल्ला बाजार के व्यापारियों का कहना है कि पार्किंग नहीं होने से उनकी दुकानदारी पर बुरा असर पड़ रहा है. यहां पार्किंग की समस्या से दुकानदार ग्राहकों को तरस रहे हैं साथ ही व्यापारियों को दिवाली से पहले दुकानदारी पर असकर पड़ने की चिंता भी सता रही है.
व्यापारियों और ग्राहकों के अंदर किस बात का है डर
यहां के व्यापारियों का कहना है कि अगर कोई ग्राहक हमारी दुकान के सामने 2 मिनट के लिए भी किसी भी प्रकार के वाहन को खड़ा कर सामान लेने के लिए आते हैं तो तुरंत या तो उनकी गाड़ी का चालान कर दिया जाता है या फिर उन्हें टो करके ले जाया जाता है, जिससे कोई भी ग्राहक दुकान में आकर सामान लेने से डरता है जिसके चलते सभी दुकानदारों का व्यापार दिन प्रतिदिन खत्म होता जा रहा है, यहां ये भी देखने को मिल रहा है कि जो लोग यहां दुकानें किराए पर लेकर व्यापार करने के लिए आते हैं वो फिर भारी नुकसान झेलकर अपनी दुकानों को बंद कर यहां से छोड़कर जा रहे हैं जिससे यहां सभी के मन में चिंता औऱ डर बैठता जा रहा है, ऐसे में सरकार और प्रशाशन को इनकी परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की आवस्यकता है.
देश दुनिया की बाकी खबरों के लिए आप जर्नलिस्ट इंडिया की वेबसाइट www.journalistindia.com के साथ Journalist India के डिजिटल YouTube, Facebook, Instagram और X पर भी हमें फॉलो कर सकते हैं