Rudraprayag Road Accident : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें बद्रीनाथ जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें 14 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, बस 250 मीटर नीचे जा गिरी, बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ जा रहे यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर दिल्ली से आ रहा थी, इस यात्री बस में 26 श्रधालु सवार थे, जिसमें से 14 लोगों के मौके से रेस्क्यू किया गया था. हादसे में 10 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि 4 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उन्हें अच्छा इलाज दिए जाने का आश्वाशन दिया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया
घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे पुष्कर सिंह धामी