Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम, जो पंच केदारों में से एक और भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल है, के कपाट आज भाई दूज के पवित्र पर्व पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। सुबह 8:30 बजे धाम के कपाट बंद होने के दौरान 18,644 श्रद्धालु इस विशेष क्षण के साक्षी बने। कपाट बंद होते ही सेना के बैंड की धुनों पर श्रद्धालु “हर हर महादेव” के जयकारे लगाते हुए झूम उठे।
श्रद्धालु ने लगाए “हर हर महादेव” के जयकारे
कपाट बंद करने की प्रक्रिया सुबह 4 बजे से शुरू हो गई थी। इस दौरान बाबा केदार के ज्योतिर्लिंग को समाधि रूप देकर विधिवत पूजा संपन्न की गई, जिसके बाद कपाट बंद किए गए। इसके पश्चात बाबा केदार की चल उत्सव डोली को शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना किया गया।
डोली पहले रामपुर में रात का विश्राम करेगी, फिर सोमवार को गुप्तकाशी और मंगलवार को ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी, जहां आगामी छह महीनों तक पूजा-अर्चना के लिए इसे विराजमान किया जाएगा।
बता दें, कि इस साल की यात्रा में 16,52,076 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे। इससे पहले, 2023 में 19 लाख, 2022 में 15 लाख 63 हजार और 2019 में 10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए थे।