Varanasi Cantt : कैंट स्टेशन पर पार्किंग में लगी भीषण आग, घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, सैकड़ों गाड़ियां जलकर खाक

Varanasi Cantt : धर्मनगरी वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के भीषण आग लगने की घटना सामने आई। स्टेशन की पार्किंग एरिया में लगी इस आग में 200 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए।

Varanasi Cantt : धर्मनगरी वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के भीषण आग लगने की घटना सामने आई। स्टेशन की पार्किंग एरिया में लगी इस आग में 200 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें जली हुई गाड़ियां दिखाई दे रही हैं। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

रेलवे कर्मचारियों को बड़ा नुकसान

इस घटना में जले हुए अधिकांश वाहन रेलवे कर्मचारियों के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा, पार्किंग में खड़ी कई साइकिलें भी आग की चपेट में आ गईं। सीओ जीआरपी कुंवर बहादुर सिंह ने कहा, “शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है। मामले की जांच जारी है।”

Varanasi Cantt
Comments (0)
Add Comment