सावधान! UP कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट का वायरल नोटिस निकला नकली, क्या है इसकी सच्चाई?

UP Police Constable Exam Date का वायरल नोटिस निकला फेक

UP Police Constable Exam Date New Notice Viral : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट के वायरल नोटिस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, यूपी पुलिस की 60 हजार कांस्टेबल की भर्ती होनी है। फरवरी में पेपर लीक होने की वजह से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद अब दोबारा परीक्षा का आयोजन होना है। इस बीच कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट से जुड़ा एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके दावा किया जा रहा है कि परीक्षा 10 और 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी। अगर आपने भी ये नोटिस पढ़ा है, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये नोटिस फर्जी है यानी की FAKE।

नई डेट से जुड़ा नोटिस है FAKE

इस नोटिस को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लोगों को सतर्क किया है। बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ये नोटिस फेक है। 10 और 11 अगस्त को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित कराए जाने संबंधी सूचना भ्रामक है। बोर्ड की ओर से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा क्यों हुई रद्द?

गौरतलब है कि इस साल 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन होना था। कांस्टेबल के 60 हजार 244 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। इस भर्ती परीक्षा में 43 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। हालांकि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने के अंतर फिर से परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था।

CM YogiJournalist indiajournalist india livePoliceUP NewsUP PoliceUP Police Constable Exam
Comments (0)
Add Comment