Banaras : रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 15 महिलाओं को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं डोमरी में आयोजित एक धार्मिक कथा के दौरान आभूषण चोरी करने के आरोप में पकड़ी गईं। कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान श्रद्धालुओं से आभूषण चुराए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। महिलाओं के पास से लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं।
कैसे हुई आरोपियों की पहचान
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इस घटना की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की और कथा स्थल का दौरा किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। जांच में यह सामने आया कि ये महिलाएं एक गिरोह का हिस्सा थीं जो बड़े आयोजनों में आभूषण चोरी करती थीं।
ACP ईशान सोनी ने क्या कहा
सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) ईशान सोनी ने बताया कि महिलाएं कथा स्थल पर श्रद्धालु के रूप में आकर भीड़ में मिल जाती थीं और बिना किसी को शक दिए चोरी को अंजाम देती थीं। बरामद किए गए आभूषणों में दो सोने की चेन और नौ मंगलसूत्र शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं ने पूछताछ में गलत नाम और पते दिए हैं, और पुलिस अब गिरोह के संचालन और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।