Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सोमवार को झांसी के देवरी गांव पहुंची, जहां यात्रा में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और रेसलर द ग्रेट खली ने हिस्सा लिया। संजय दत्त ने शास्त्री से करीब 30 मिनट तक बातचीत की और चाय का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने पदयात्रा को लेकर चर्चा की। पदयात्रा भदरवारा होते हुए मऊरानीपुर पहुंची, जहां ग्रामोदय में रात्रि विश्राम का आयोजन किया गया।
संजय दत्त ने फहराया भगवा ध्वज
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त सोमवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ में शामिल हुए। नौ दिवसीय इस पदयात्रा का नेतृत्व स्वयं धीरेंद्र शास्त्री कर रहे हैं। संजय दत्त के शामिल होने से कार्यक्रम में उत्साह और बढ़ गया, जिससे उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पदयात्रा के दौरान संजय दत्त ने भगवा ध्वज फहराया और खुद को भोलेनाथ का भक्त बताया। खजुराहो से उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह धीरेंद्र शास्त्री और पदयात्रा को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
संजय दत्त ने क्या कहा
वीडियो में संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई और गुरुजी कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, “गुरुजी जो कार्य कर रहे हैं, वह बहुत बड़ा है। मैं उन्हें छोटा भाई भी कहता हूं, लेकिन मेरे लिए वे गुरुजी भी हैं। अगर गुरुजी मुझसे कहें कि संजू बाबा, मेरे साथ ऊपर तक चलो, तो मैं उनके साथ जाऊंगा। मैं हमेशा उनके साथ हूं और रहूंगा।”
संजय दत्त के इस बयान और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। वीडियो में उन्होंने “हर हर महादेव” का नारा लगाते हुए बाबा धीरेंद्र शास्त्री की प्रशंसा की और पदयात्रा के उद्देश्यों का समर्थन किया।
धमकियों पर क्या बोले
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा को लेकर मिल रही धमकियों पर कहा, यह सब प्रायोजित है। जो लोग देश में वैमनस्यता फैलाना चाहते हैं, वे ही ऐसी हरकतें कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य सनातन हिंदू एकता को बढ़ावा देना है, और हम इसे हर हाल में पूरा करेंगे। संभल में सर्वे टीम पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि सत्य को उजागर होना चाहिए और ऐसे उपद्रवों से बचने के लिए ऐसी यात्राओं की जरूरत है।
फूल बरसाकर पदयात्रा का स्वागत
झांसी में बुलडोजर से फूल बरसाकर पदयात्रा का स्वागत किया गया। द ग्रेट खली ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए यात्रा में शामिल एक साधु को उनकी चोटी से पकड़कर एक हाथ से उठा लिया। अभिनेता संजय दत्त ने भी पदयात्रा में हिस्सा लेते हुए करीब 2 किलोमीटर तक ध्वज थामकर पैदल यात्रा की। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री की सराहना करते हुए कहा, गुरुजी जो काम कर रहे हैं, वह अद्भुत है। मैं उनके इस कार्य में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।
ये प्रमुख नेता भी शामिल
यात्रा में कई प्रमुख नेता और राजनेता शामिल हुए, जिनमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक संजय पाठक, छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू, झांसी सांसद अनुराग शर्मा और भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल थे। रामेश्वर शर्मा ने कहा, यह यात्रा सोए हुए हिंदुओं को जगाने का प्रयास है। यदि कोई हमें छेड़ता है, तो हम उसे बजरंगबली की तरह जवाब देना भी जानते हैं।यह यात्रा 9 दिन बाद 29 नवंबर को ओरछा धाम में समाप्त होगी, जिसमें अब तक हजारों लोग जुड़ चुके हैं।