Railway News : सावधान! यात्रा से पहले चेक करें ट्रेन टाइमिंग, जानें कहां-कहां चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Railway News : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष रेलगाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। साथ ही....

Railway News : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष रेलगाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। साथ ही, इरुमुदी/थाईपुसम त्योहार को देखते हुए मेलमरुवत्तूर रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा।

संचालन अवधि में बदलाव

धनबाद-जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 03309 अब 4 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक सप्ताह में दो बार चलेगी। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी। वहीं, ट्रेन नंबर 03310 (जम्मूतवी-धनबाद) की संचालन अवधि 5 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है, जो पहले 1 जनवरी 2025 तक थी।

प्रमुख ट्रेनें और उनका संचालन

  • 22536 बनारस-रामेश्वरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 22535 रामेश्वरम-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम सुपरफास्ट
  • 12652 हजरत निजामुद्दीन-मदुरै संपर्क क्रांति
  • 12641 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट

स्पेशल ट्रेन और टाइमिंग

हजरत निजामुद्दीन से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच 04082 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर 2024 को रवाना होगी। वापसी में 04081 ट्रेन 31 दिसंबर 2024 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव प्रमुख स्टेशनों जैसे कोटा जं., वडोदरा जं., मडगांव जं., मंगलुरु जं., और तिरुवल्ला पर होगा।

यात्रियों के लिए राहत

रेलवे के इस कदम से त्योहारों और विशेष अवसरों के दौरान यात्रियों को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही, भीड़ प्रबंधन में सुधार होगा। रेलवे समय-समय पर यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करता है।

Railway News
Comments (0)
Add Comment