Noida में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही छात्रा की मौत से सनसनी, गांव में हड़कंप, पार्टनर फरार

Noida News : बलिया की रहने वाली यह छात्रा नोएडा में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी और अपने दोस्त के साथ 'लिव-इन रिलेशनशिप' में रह रही थी।

Noida News : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित देवला गांव में एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बलिया की रहने वाली यह छात्रा नोएडा में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी और अपने दोस्त के साथ ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से उसका दोस्त लापता है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमरे में मिली छात्रा की लाश

सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी दी कि संतोष नामक युवक देवला गांव में 19 वर्षीय अंजलि के साथ रह रहा था। सोमवार को अंजलि का शव कमरे में मिला, जबकि संतोष का कोई अता-पता नहीं है। उसकी तलाश की जा रही है।

कंपनी में काम करता था संतोष

पुलिस जांच में पता चला है कि संतोष एक कंपनी में नौकरी करता था और अंजलि बीबीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने अंजलि के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Noida
Comments (0)
Add Comment