Mayawati : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक विवाद बढ़ गया है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को “एक ही थैली के चट्टे-बट्टे” करार देते हुए आरोप लगाया कि ये दल केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए बाबा साहेब का नाम इस्तेमाल करते हैं, जबकि उनके योगदान की उपेक्षा करते हैं। मायावती ने कहा कि बाबा साहेब और बहुजन समाज के महापुरुषों को सच्चा सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिला।
सोशल मीडिया पर Mayawati का तीखा वार
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संसद में किए गए अनादर को लेकर देशभर में आक्रोश है। लेकिन उनकी उपेक्षा और देशहित में उनके संघर्षों को हमेशा नजरअंदाज करने वाली कांग्रेस का इस मुद्दे पर सक्रियता केवल छलावा और स्वार्थपूर्ण राजनीति है।” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियां बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल केवल वोटों के स्वार्थ के लिए करती हैं और बीएसपी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए साजिशों में लिप्त रहती हैं।”
सपा पर भी साधा निशाना
मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने द्वेष की भावना से काम करते हुए बीएसपी सरकार में स्थापित किए गए जिलों, संस्थाओं और योजनाओं के नाम बदल दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सपा ने बहुजन समाज के प्रतीकों को कमजोर करने की कोशिश की है।
बीएसपी सरकार का योगदान
मायावती ने कहा कि बाबा साहेब सहित बहुजन समाज के महापुरुषों को असल सम्मान केवल बीएसपी सरकार में मिला। उन्होंने कहा कि बीएसपी के शासनकाल में नई योजनाओं और संस्थाओं के माध्यम से बहुजन समाज के प्रतीकों का प्रचार-प्रसार किया गया, लेकिन अन्य दलों ने इन प्रयासों को हजम नहीं किया।
बाबा साहेब की विरासत पर राजनीति
मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जातिवादी दल केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए बाबा साहेब की विचारधारा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों की नीतियां गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के हितों के विपरीत हैं। मायावती ने यह भी कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों को आगे बढ़ाने का कार्य केवल बीएसपी ने किया है, जो इन दलों को रास नहीं आता।