लेखपाल बनते ही पति को कहा बॉय-बॉय, लोगों ने कहा ये तो ज्योति मौर्या निकली.

कारपेंटर से लव मैरिज करने वाली झांसी की रिचा को कारपेंटर पति ने पढ़ाया और उसे मुकाम तक पहुंचाया, लेकिन वक्त ने करवट बदली और प्रेमी पति कारपेंटर को ही टाटा बॉय बॉय कर वो चली गई, क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं. Report By Journalist Rahul Rathor
lekhpal richa soni marry photos

UP News jhansi : यूपी के झांसी में एक प्रेमी जोड़ी ने पहले लव मैरिज की पति कारपेंटर था, उसने अपनी पत्नी को पढ़या लिखाया उसकी पूरी ममद की और उसे लेखपाल बना दिया, लेकिन जब पति कारपेंटर की सेवी करने का समय आया पत्नी उसे छोड़कर चली गई. खबर है कि लव मैरिज के बाद कारपेंटर ने अपनी प्रेमिका पत्नी को पढ़ाया उसकी अच्छी नौकरी की तैयारी कराई. पत्नी ने पढ़ाई की और लेखपाल बनते ही पति को छोड़ दिया.

पीड़ित परेशान पति ने क्या कहा

पत्नी के छोड़ने के बाद दुखी पति ने कहा है कि ढाई साल पहले रिचा नाम की लड़की से उसने लव मैरिज की थी, कारपेंटर पति ने मेहनत-मजदूरी कर उसे पढ़या उसकी तैयारी कराई, लेकिन जैसे ही पत्नी का लेखपाल की नौकरी में चयन हुआ, वो मुझे छोड़कर चली गई.

लोगों ने कहा ये तो पीसीएस ज्योति मौर्या जैसी कहानी है

यूपी के बहुचर्चित पीसीएस ज्योति मौर्य की ठीक ऐसी ही कहानी अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि अचानक एक औऱ एसी खबर सुनकर यूपी में लोग तरह तरह की बातें करने लगे हैं. लोग कह रहे हैं कि उन्हें अब ऐसा करने वाली लड़कियों पर भरोसा नहीं हो रहा है, अब लेखपाल पत्नी का प्रेमी पति दर-दर भटकेगा, वो समाज में अपने आप को असहाय महसूस करेगा.

Report By Journalist Rahul Rathor uttar pradesh (UP)
jhansi news lekhpalricha soni husband photosJournalist indiajournalist india livelekhpal richa sonilekhpal richa soni marry photoslekhpal richa soni news
Comments (0)
Add Comment