Kushal Tandon ने Shivangi Joshi संग रिलेशन की बात कबूली, शादी पर भी दिए ये Hints

पॉपुलर टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को आखिरकार सही साबित कर दिया है। जानिए इंटरव्यू के दौरान कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में क्या कहा....

Kushal Tandon : पॉपुलर टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को आखिरकार सही साबित कर दिया है। काफी समय से दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें थीं, खासकर तब से जब उनकी वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं।

माता-पिता अब बहू की तलाश में नहीं

हाल ही में एक इंटरव्यू में कुशाल ने इस बात को कंफर्म किया कि वह शिवांगी जोशी के साथ रिश्ते में हैं। मजाक में उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता अब उनके लिए बहू ढूंढना बंद कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां चाहती हैं कि वह जल्दी से शादी कर लें, और अगर उनका बस चलता तो शायद आज ही उनकी शादी करवा देतीं.

शादी को लेकर क्या कहा 

कुशाल ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि फिलहाल उनकी शादी की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, “अभी मैं शादी नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं प्यार में जरूर हूं। हम इस रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं।” उन्होंने साफ किया कि अभी शादी की जल्दबाजी नहीं है, लेकिन उनका और शिवांगी का रिश्ता मजबूत हो रहा है।

‘बरसातें-मौसम प्यार का’ से प्यार की शुरुआत

कुशाल और शिवांगी की मुलाकात सोनी टीवी के शो ‘बरसातें-मौसम प्यार का’ के दौरान हुई थी। इस शो में साथ काम करते-करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वहीं से उनका रिश्ता शुरू हुआ। शो के सेट पर दोनों के बीच अच्छा तालमेल बन गया था और धीरे-धीरे उनका रिश्ता प्यार में बदल गया।

पसंदीदा जोड़ी

कुशाल और शिवांगी की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई। दोनों की जोड़ी टीवी की दुनिया में काफी फेमस हो चुकी है। फैंस लंबे समय से उनके असल जिंदगी के रिश्ते को लेकर कयास लगा रहे थे और अब कुशाल ने खुद इस रिश्ते की पुष्टि कर दी है। हालांकि, शिवांगी ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कुशाल के मुताबिक, उनकी मां जल्दी से शादी होते देखना चाहती हैं, लेकिन वह और शिवांगी फिलहाल अपनी जिंदगी को आराम से जी रहे हैं और किसी जल्दबाजी में नहीं हैं। शादी को लेकर उन्होंने कोई ठोस बयान नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि आने वाले समय में वह इस बारे में विचार करेंगे।

Kushal Tandonshivangi joshi
Comments (0)
Add Comment