Bangladesh : विदेश सचिव Vikram Misri बांग्लादेश पहुंचे, हिंदुओं पर हमलों पर होगी अहम चर्चा

माना जा रहा है कि Vikram Misri  बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन और कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से बातचीत के दौरान हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को उठाएंगे...

Vikram Misri  : विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोमवार को बांग्लादेश के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यह भारत का बांग्लादेश के साथ अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद पहला उच्चस्तरीय दौरा है। यह यात्रा उस समय हो रही है जब बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों के कारण भारत और ढाका के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ा है।

बातचीत के दौरान क्या हुआ 

माना जा रहा है कि मिस्री बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन और कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से बातचीत के दौरान हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को उठाएंगे।

इस साल अगस्त में बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के कारण शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया। हसीना के भारत में शरण लेने के कुछ दिनों बाद ही यूनुस ने अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी संभाली थी।

हालिया घटनाओं में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों और मंदिरों पर हमलों के बाद भारत ने गहरी चिंता व्यक्त की है, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं।

Vikram Misri
Comments (0)
Add Comment