अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों दिल्ली बुलाकर क्या टास्क दिया पढ़िए पूरी खबर

Arvind Kejriwal Bhagwant Mann News : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों को बुलाकर बैठक की और पंजाब के विधायकों से कहा कि वो पंजाब में जाकर जनता के बीच रहें और जो भी वादे पंजाब की जनता से किए हैं वो उन्हें पूरा करें. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने उन संकाओं को भी दूर करने की कोशिश की है जिसमें कहा जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में जाकर सीएम बन जाएंगे औऱ भगवंत मान को कुर्सी से हाथ धोना पड़ेगा. इस मीटिंग में और क्या कुछ रहा इस नीचे दी गए गए वीडियो को देखें.

 

Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin  पर हमें फॉलो करें.

AAP Punjab MLAs meeting in DelhiArvidnd KejriwalArvind Kejriwal Bhagwant Mann NewsBhagwant Maanpunjab mla meeting
Comments (0)
Add Comment