Meta AI Launched in India: मेटा ने भारत में अपने एआई टूल Meta AI को लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद अब भारतीय यूजर्स भी मेटा के इस टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे पहले ये टूल अमेरिका जैसे कई देशों में लाइव था. भारतीय यूजर्स एआई चैटबॉट का इस्तेमाल फेसबुक के अलावा मेटा के सभी प्लेटफॉर्म जैसे किन वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर कर सकते हैं, वो भी बिना पैसे खर्च किए. Meta AI भी ओपनएआई के चैटटूल चैटजीपीटी की तरह है. आप मेटा एआई से तमाम तरह के सवाल पूछ सकते हैं.
Meta AI की खासियत
मेटा के एआई चैटबॉट की खासियत है कि ये टेक्स्ट के अलावा यूजर्स को इमेज भी जनरेट करके देगा. जिससे यूजर्स का काम और भी ज्यादा आसान हो सकेगा. बता दें कि Meta Llama 3 के सपोर्ट के साथ Meta AI को जनरेट किया गया है, जो कि मेटा का सबसे एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) है. इससे भी मैथ्स के सवाल भी पूछ सकते हैं.
मेटा का बयान, अलग ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं
अपने मेटा एआई टूल को लेकर मेटा का कहना है कि इसका एक्सेस करने के लिए यूजर को अलग से कोई भी ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है. मेटा एआई पहले से ही मेटा ऐप जैसे कि वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर में इंटीग्रेट है.
मेटा एआई को कैसे करें एक्सेस?
- Meta.ai वेबसाइट पर जरिए आप इसे एक्सेस कर सकते हैं.
- मैसेज फील्ड में ‘@’ को टाइप करना होगा
- वहीं, चैटबॉट से बातचीत करने के लिए Meta AI पर Tap करें
- मेटा एआई को Facebook, Instagram, WhatsApp और Messenger ऐप के सर्च बार में भी इंटीग्रेट किया गया है.
- ऐप के मेन फीड को स्क्रॉल करते समय Meta AI को एक्सेस कर सकते हैं यूजर्स
- Meta AI की मदद से आप Text और Image भी जेनरेट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इस टूल के इस्तेमाल से किसी भी मौजूदा इमेज को एनिमेट कर सकते हैं, उसे नए स्टाइल में बदल सकते हैं, या फिर उसका GIF भी जनरेट कर सकते हैं.