Uttarakhand Kedarnath News: केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे आया एवलांच, बाबा केदार की कृपा से जान माल का नुकसान नहीं

Uttarakhand Kedarnath Avalanche News : केदारनाथ में एवलांच आने से श्रद्धालुओं में डर का महौल पैदा हो गया है, इस एवलांच का वीडियो वायरल हो रहा है जो दिखने में काफी डरावना लग रहा है, हालाकि इससे कोई जान माल का नुक्सान नहीं हुआ है, केदारनाथ घाटी में मंदिर के ठीक पीछे इस घटना के बाद संबधित विभागों के अधिकारी और राहत बचाव दल चौकन्ने हो गए हैं, इससे पहले 2022 में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. तब भारी हिंमपात हुआ था.

केदारनाथ दर्शन करने गए श्रद्धालुओं ने बनाया एवलांच का वीडियो

एवलांच की इस घटना का वीडियो बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने बनाया जो वायरल हो रहा है. राहत की बात ये रही है बर्फ का ये पहाड़ केदारनाथ स्थित चोराबाड़ी से ऊपरी हिमालय से टूट कर मंदिर के ठीक पीछे खाई में जा गिरा, जिससे कोई जान माल का नुक्सान नहीं हुआ.

Uttarakhand Kedarnath Avalanche News

क्या होता है एवलांच ?

एवलांच एक बर्फ का गूबार है जो भूस्खलन की तरह होता है, इसमें हिमालय से बर्फ के पहाड़ टूटकर बिखर जाते हैं जो सफेद गूबार या मलवे के तौर पर नीचे गिरते हैं, अगर कोई इसकी चपेट में आता है तो उसका बनचा मुस्किल हो जाता है.

अधिकारियों ने कहा घबराने की बात नहीं 

वहीं राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के एवलांच से घबराने की जरूरत नहीं है यात्रियों के लिए प्रयाप्त वचाव व्यवस्थाएं पहले से तैयार हैं, और ऐसी घटनाओं पर उनकी पहले से ही नजरें हैं.

Journalist indiaKedarnath Avalanche NewsKedarnath NewsUttarakhand Kedarnath Avalanche NewsUttarakhand News
Comments (0)
Add Comment