दुधवा के जंगलों में लौटी रौनक, शुरू हुआ जंगल सफारी

आशीष कटियार, लखीमपुर खीरी

Dudhwa National Park : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का मशहूर दुधवा नेशनल पार्क इस बार एक नवंबर से पर्यटकों के लिए खुला रहेगा. यहां आप बाघ, गैंडा और हाथियों के बीच रोमांच का आनंद ले सकेंगे. हर साल की तरह इस बार भी नवंबर का महीना यहां नई हलचल लेकर आया है। पार्क प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी हैं ताकि यहां आने वाले सैलानी आएं तो रोमांच और सुविधा दोनों का एहसास हो. दुधवा में इस सीज़न का सबसे बड़ा आकर्षण हैं बाघों की झलक, गैंडे के परिवार, और सैकड़ों रंग-बिरंगे पक्षी. बर्ड वॉचिंग से लेकर जंगल सफारी तक, यहां हर मोड़ पर एक नई कहानी छिपी है. वन विभाग ने इस बार खास फोकस इको-टूरिज्म और स्वच्छता  पर रखा है, ताकि जंगल की सुंदरता बनी रहे और आने वाली पीढ़ियां भी इसे महसूस कर सकें। इस बार दुधवा नेशनल पार्क अपने पर्यटकों के लिए 15 दिन पहले ही शुरू हुआ है.

देश और दुनिया की खबरों के लिए Journalist India जर्नलिस्ट इंडिया को फॉलो करें.

Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion
Journalist India

 

 

Dudhwa National Park
Comments (0)
Add Comment