UP News : देश में बाढ़ से बूरे हालात हैं, यूपी में भी बाढ़ से भारी नुक्सान और जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. चौतरफा पानी ही पानी देखा जा रहा है, यहां की मुख्य नदिया जैसे गंगा, यमुना, शारदा और घाघरा जैसी बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, लगातार हो रही बारिस से नदियों का जल स्तथर बढ़ता जा रहा है, ऐसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने और लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए प्रशासन में जान फूंकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मोटरबोट लेकर बाढ़ ग्रसित इलाकों में उतर गए हैं, यहां हम आपको सीएम योगी की उन तस्वीरों को दिखा रहे हैं जब वो लखीमपुर खीरी की तहसील धौरहरा के विधानसभा निघासन क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों जैसे सौहरिया के मजरा महादेव पहुंचे, इस दौरान विधायक शशांक वर्मा और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी सवार रही.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को दिलाया भरोसा
सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावितों को भरोसा दिलाया है कि आपदा की इस घड़ी में सरकार उनके साथ हैं वो हर संभव मदद पहुंचाएगी।
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को बाढ़ के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं, सीएम योगी ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने में कोई भी कोर कसर न छोड़ने को कहा है, साथ ही सीएम योगी ने राहत और बचाव कार्यों का भी जायजा लिया.
Report By Journalist Ashish Katiyar
Uttar Pradesh (UP)