Akhilesh Yadav on Sambhal Visit: संविधान दिवस के अवसर पर संभल की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को निशाने पर लिया. सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए, जिनमें से एक आरोप ये है कि बीजेपी संविधान के मुताबिक चलना नहीं चाहती.
सबसे पहले अखिलेश यादव ने सभी को संविधान दिवस की बधाई दी और कहा कि सच्चा उत्सव तभी है जब संविधान के रास्ते पर चलें. इसके बाद अखिलेश ने संभल का जिक्र किया और आरोप लगाया कि उन्हें संभल नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं, संभल की जामा मस्जिद में हुए सर्वे को लेकर भी उन्होंने कहा कि हम सर्वे के खिलाफ नहीं है, लेकिन सर्वे के दौरान जो नारे लगाए गए, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई.
अखिलेश ने कहा कि हमारे सभी सांसद चाहते हैं कि हम संभल जाएं. साथ ही अखिलेश आगे कहते हैं कि हमारा डेलीगेशन संभल जायेगा, उसके बाद मैं भी जाऊंगा.
रविवार को संभल में सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा
बता दें कि रविवार 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़की, जिसमें कई लोग घायल हो गए, जबकि पत्थर बाजी और आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. फिलहाल संभल में तनावपूर्ण शांति हैं, एतिहाद के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है. इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है.