Pahalgam Terrorist Attack: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टोडरपुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर के बच्चों ने पहलगाम में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बच्चों ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना भी की। इस कायराना आतंकी हमले के लिए उन्होंने कुछ देर का मौन भी रखा.
पुलवामा हमले पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि किस प्रकार से आतंकियों ने हमारे भारतीयों को निशाना बनाया। शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे अपने देश में इतना कायराना हमला करने वालों के खिलाफ सरकार कठोर कदम जरूर उठाएगी.
इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक अभिषेक कुमार अवस्थी, अजय प्रताप सिंह एवं पंकज कुमार वर्मा के साथ ही ग्रामीणजन मौजूद रहे.
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने हमला किया. हमले में 4 आतंकी शामिल थे. बताया जा रहा है कि 2 आतंकी पाकिस्तान के थे, जबकि हमले में 2 लोकल आतंकी भी शामिल थे. इस कायराना हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं.