Delhi Election Results : केजरीवाल की हार के सटीक भविष्यवाणी से छाए रहे जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया

Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin  पर हमें फॉलो करें.

Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपनी सटीक भविष्यवाणी से सबको चौका दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल की संभावित हार की भविष्यवाणी की थी। एक ओर दिल्ली में राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के दौरान अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे और दूसरी ओर दीपक चौरिया टीवी चैनलों पर लाइव डिबेट के दौरान आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के हार की भविष्यवाणी कर रहे थे. इंडिया टीवी ( India Tv ) के शो ‘कॉफी पर कुरुक्षेत्र’ ( Coffee Par Kurukshetra ) में उन्होंने 23 जनवरी को ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी जिसके बाद आप के खेमे में खलबली मच गई थी.

( नीचे दिए गए Link पर क्लिक कर आप Deepak Chaurasia Official You Tube Channel पर सभी वीडियोज देख सकते हैं )

https://www.youtube.com/watch?v=2bZJ5EzNqM8

 

दीपक चौरसिया ने आप की हार के कई आधरों पर की थी चर्चा

क्या थे भविष्यवाणी के आधार

Journalist दीपक चौरसिया ने कई बिंदुओं के आधार पर यह दावा किया था कि AAP को भारी नुकसान होगा:

  1. जनता की नाराजगी– दिल्ली में मुफ्त योजनाओं के बावजूद जनता का रुझान बदलता दिखाई दिया। महंगाई और प्रशासनिक फैसलों से लोग असंतुष्ट नजर आए।
  2. भ्रष्टाचार के आरोप– केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे, उनके कई बड़े नेताओं का जेल जाने का प्रभाव भी चुनावी नतीजों पर पड़ा।
  3. विपक्ष की मजबूत रणनीति – भाजपा और कांग्रेस ने इस बार मजबूती से प्रचार किया, जिससे AAP की स्थिति कमजोर होती गई।
  4. आप के वो पुराने वादे जो पूरे नहीं हुए –आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 सालों में कई ऐसे वादे किए जो उन्होंने पूरे नहीं किए.
  5. अरविंद केजरी का लूज होता आत्मविश्वास– अरविंद केजरीवाल इस बार पहले की तरह कॉन्फिडेंस में नहीं दिखे. जिसका जनता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा.
  6. दिल्ली में गंदा पानी, टूटी फूटी सड़कें, गलियां, प्रदूषण और यमुना की सफाई का न होना जैसे मुद्दों पर भी अरविंद केजरीवाल बैकफुट पर नजर आए.

परिणामों पर दीपक चौरसिया की प्रतिक्रिया

चुनाव परिणामों के बाद Journalist दीपक चौरसिया ने अपने सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर कहा, “जैसा कि मैंने पहले ही कहा था, जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया था। केजरीवाल सरकार की नीतियां इस बार जनता को रिझाने में असफल रहीं।

‘आप’ की हार के सटीक भविष्यवाणी से छाए रहे दीपक चौरसिया.

दिल्ली में आदमी पार्टी (AAP) अरविंद केजरीवाल की हार और बीजेपी की जीत पर दीपक चौरसिया की यह भविष्यवाणी पूरी तरह सटीक साबित हुई। चुनावी विश्लेषण और जनता की नब्ज पकड़ने की उनकी पूरानी क्षमता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पत्रकारिता में अनुभव और गहराई से किए गए रिसर्च कितने महत्वपूर्ण होते हैं।

Arvind Kejriwal Defeated Prediction on Deepak Chaurasia

 

 

 

 

 

 

 

Arvidnd KejriwalArvind Kejriwal DefeateDeepak ChaurasiaDeepak Chaurasia PredictionDelhi Election Resultsdelhi elections 2025
Comments (0)
Add Comment