Arvind Kejriwal राज्यसभा जाएंगे या फिर जेल ? क्या है उनका अगला प्लान ?

दिल्ली में हारने के बाद चुपचाप बैठे अरविंद केजरीवाल क्या किसी बड़ी तैयारी में हैं या फिर वो हार और घोटालों के घेरे में घिरकर कमजोर पड़ गए हैं. इसी पर देखिए जर्नलिस्ट इंडिया की ये खास रिपोर्ट

Arvind Kejriwal News Update : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्या किसी बड़े प्लान के पीछे काम कर रहे हैं या फिर वो हार की हताशा और घोटालों के घेरे में फंस कर कमजोर पड़ गए हैं. खबर है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब की राजनीति में सक्रीय होकर राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं. उधर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए भी अपना प्लान तैयार रखा है, आखिर क्या है बीजेपी की प्लानिंग औऱ अरविंद केजरीवाल इससे कैसे बच निकलेंगे देखते हैं इसपर जर्नलिस्ट इंडिया की ये खास रिपोर्ट.

https://youtu.be/9OYDlmcFfvc

Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल और Videos आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप Journalistindia.com/.in के साथ-साथ हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin  पर भी हमें फॉलो करें.

 

Join Journalist India digital and give us your opinion

 

Arvind Kejriwal News
Comments (0)
Add Comment