एशिया कप के फाइनल में भारत की मजबूत दावेदारी, खिताब अपने नाम करने पर टिकेंगी नजरे.

एशिया कप 2025 के हॉकी ट्यूनामेंट के एक रोमांचक मुकाबले के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में अब भारतीय टीम की भिड़ंत मेजबान चीन से होगा।

Women’s Asia Cup 2025 Final: भारत की हॉकी टीम ने वूमेन्स एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब 14 सितंबर को भारतीय टीम का फाइनल में सामना मेजबान चीन की टीम से होगा। भारतीय टीम ने एक रोचक मुकाबले में 13 सितंबर शनिवार को अपने आखिरी सुपर-4 मैच में जापान को अंक तालिका में पीछे चोड़ते हुए फाइनल में जगह बना ली. हालाकि ये मैच  1-1 से ड्रॉ रहा. उधर दूसरी ओर चीन ने सुपर-4 राउंड में साउथ कोरिया को 1-0 से हराकर भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने का रास्ता खोल दिया.

टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत-जापान भिड़ंत रही बराबरी पर

यह इस टूर्नामेंट में भारत और जापान के बीच दूसरा मुक़ाबला था और दोनों ही मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए। पूल स्टेज में खेला गया पिछला मैच भी 2-2 की बराबरी पर छूटा था।

चीन बना भारत का ‘अदृश्य सहयोगी’

जापान से ड्रॉ के बाद भारत की किस्मत अब उसके अपने हाथ में नहीं रही थी। टीम को अब देखना था कि चीन और कोरिया के बीच होने वाला मैच किस दिशा में जाता है।

और यहीं पर आया चीन का ‘गोल्डन रोल’। चीन ने कोरिया को शिकस्त देकर भारत के फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ कर दिया। इस जीत के साथ भारत को अंक तालिका में छलांग मिल गई और फाइनल का टिकट कन्फर्म हो गया।

Women’s hockey Asia Cup 2025 Final

भारत की राह नहीं थी आसान संघर्ष, संयम और सौभाग्य

इस टूर्नामेंट में भारत की यात्रा आसान नहीं रही। पूल चरण में कड़े मुकाबले, और सेमीफाइनल जैसे मैच में जापान के खिलाफ अंत तक दबाव, लेकिन टीम ने संयम और संघर्ष के साथ हर चुनौती का सामना किया।

जहां एक ओर खिलाड़ी मैदान में जान लगा रही थीं, वहीं दूसरी ओर चीन की जीत ने किस्मत की स्क्रिप्ट बदल दी।

अब आगे फाइनल की चुनौती

अब भारत को फाइनल में उसी चीन से भिड़ना है जिसने उसका रास्ता साफ किया। यह मुकाबला सिर्फ गोल्ड मेडल के लिए नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और एशियाई दबदबे की जंग होगी।

क्या भारत इस ‘कृपादाता’ चीन को फाइनल में हराकर चैंपियन बन पाएगा?

ये अब जल्द ही पता चलेगा.

 

IND vs PAK Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट | कैसा होगा मुकाबले का मिज़ाज?

 

 

 

Asia Cup 2025hockeyWomen's Asia Cup 2025 Final
Comments (0)
Add Comment