T20 World Cup 2024 IND VS PAK : इन तीन खिलाडियों के कमाल से जीती टीम इंडिया

ICC T20 में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया, इस जीत के हीरो रहे भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी, कौन हैं ये तीन खिलाड़ी आपको बताते हैं.

T20 World Cup 2024 IND VS PAK के बीच खेले गए 19वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को परास्त कर दिया, अमेरिका में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सभी खिलाड़ियों के सहयोग से 119 रन ही बना पाई, पाकिस्तान ने भारत के सभी 10 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेज दिया,

ये तीन खिलाड़ी बने जीत के हीरो

ऋषभ पंत : सबसे बेहतरीन पारी खेल ऋषभ पंत ने भारत को जीत दिलाई, इस टी20 में विकेटकीपर औऱ बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की. ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रनों की शानदार पारी खेली. और विकेट के पीछे खड़े होकर पाकिस्तान के 3 शानदार कैच भी पकड़े.

जसप्रीत बुमराह. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में 14 रन देकर पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेज दिया. जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस भेज दिया औऱ भारत के लिए घातक सावित हो रहे इफ्तिखार अहमद को भी नहीं छोड़ा औऱ उसे भी आउट कर दिया.

अक्षर पटेल : बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन करते हुए कमाल कर दिया. अक्षर पटेल ने पहले 20 रनों की तिताऊ पारी खेली तो फिर गेंदबाजी में भी 2 ओवरों में 11 रन देकर पाकिस्तान का एक महत्वपूर्ण विकेट उस्मान खान को आउट कर पाकिस्तान को झटका दिया.

6 रनों से हार गई पाकिस्तान

वही इस मैच में 120 रनों का पीछ करने उतरी पाकिस्तान की टीम  इस रोमांचक मुकाबले में 6 रन पीछे ही रह गई औऱ भारत ने 6 रनों से ये मैच जीत लिया

 

Axar PatelbcciICC World Cup 2024India defeated Pakistan in T20india vs pakistanindia vs pakistan t20 world cup 2024 live scoreJaspreet Bumrah became the hero of the matchjournalis indaiJournalist indiajournalist india livepakistan cricket teemRishabh Pantt20 india vs pakistant20 world cupt20 world india vs pakistanTeam India won due to the amazing performance of these three playersvirat kohali
Comments (0)
Add Comment