आखिर गौतम गंभीर बन ही गए टीम इंडिया के हैड कोच, जय शाह ने किया ऐलान

भारतीय टीम के ओपनर रहे बाए हाथ धाकड़ खिलाड़ी गौतम गंभीर टीम इंडिया के हैड कोच बन गए हैं. BCCI ने इसका ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने गौतम गंभीर बनने का ऐलान किया है.

Team India Head Coach Gautam Gambhir News : लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हैड कोच बना दिया गया है. अब राहुल द्रविड के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच होंगे. इस बात का ऐलान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए किया. इससे पहले हैड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल ICC टी20 विश्व कप के बाद ही खत्म हो गया था तब से ही टीम इंडिया के हैड कोच का पद खाली पड़ा था. इससे पहले बीसीसीआई की तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू लिया था.

Team India Head Coach Gautam Gambhir News Jay Shah
BCCI NEWSGautam GambhirGautam Gambhir became the head coach of Team IndiaGautam Gambhir NewsJournalist indiaTeam India
Comments (0)
Add Comment