T20 World Cup : भारत-कनाडा के बीच मैच रद्द, बारिश ने भिगोया

अमेरिका के फ्लोरीडा में T20 World Cup का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है, फ्लोरीडा में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, भारत-कनाडा के बीच भी बारिश के चलते मैच रद्द हो गया.

India vs Canada T20 World Cup 2024 : वर्ल्ड कप में भारत और कनाडा के बीच एक रोचक मुकाबला रद्द हो गया है, ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है, फ्लोरीड़ा में अभी तक एक भी मैच नहीं हो पाया है, यहां पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। इस मैच में अंपायर्स ने दो बार पिंच औऱ मौसम का निरीक्षण कर मैच रद्द करने का फैसला लिया। फलोरीडा के इस मैदान पर यह लगातार तीसरा मैच था जो बारिश के चलते रद्द हो गया. इतना ही नहीं बारिश के चलते इश मैच के लिए टॉस भी नही हो पाया.

टी20 में कब कब हुए भारत के मैच रद्द

टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक भारत के दो मैच रद्द हुए हैं, पहला मैच साल 2007 में भारत-स्कॉटलैंड के बीच रद्द हुआ था, इस मैच में टॉस हो जाने के बाद रद्द हुआ था।

कल इसी मैदान पर होना है पाकिस्तान-आयरलैंड के बीच मैच

फ्लोरिडा के इस मैदान पर भारत औऱ कनाडा के बीच मैच रद्द तो हो गया लेकिन कल इसी मैदान पर पाकिस्तान औऱ आय़रलैंड के बीच मैच खेला जाना है ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर ये मैच हो पाता है फिर मैच रद्द होता है.

ग्रुप-ए से कौन-कौन पहुंचा सुपर 8 में

टी-20 2024 में ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका दो टीमें अभी तक सुपर-8 में पहुंच चे हैं. टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंची है तो अमेरिका USA  एक ड्रा औऱ दो मैच जीतकर सुपर-8 में पहुंची है।

ICC T20 World Cup 2024IND VS Canada T20IND VS Canada T20 World CupIndia and Canada Match cancelledINDIA VS CANADA
Comments (0)
Add Comment