T 20 World Cup IND VS USA Live : भारत ने USA को हाराया, एस यादव ने बनाया शानदार अर्धशतक

T 20 World Cup IND VS USA Live : भारत ने टी 20 वर्ड कप 2024 के मुकाबले में अमेरिका USA को हरा दिया है. भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया. अमेरिका ने भारत के लिए 111 रनों का लक्ष रखा था जिसे भारत ने तीन विकेट गवाकर हासिल कर लिया, भारत ने ये लक्ष्य 18.2 ओवर में हासिल कर लिया,  इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, भारत ने अमेरिका USA पर दबाव बनाकर उसे 20 ओवरों में 8 विकेट लेकर 110 रनों पर सिमेट दिया

USA की ओर से किसने कितने रन बनाए

USA की ओर से सबसे ज्या 27 रन नीतीश कुमार ने बनाए, स्टीवन टेलर 24 रन ही बना पाए |

भारत की ओऱ से किसको कितने विकेट मिले

भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट अर्शदीप सिंह ने झटके। हार्दिक पंड्या 2 तो अक्षर को 1 विकेट मिला। जबकि अमेरिका का एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।

भारत के किस खिलाड़ी ने कितने रन बनाए

भारत की ओऱ से एस यादव ने 50 तो एस दूबे ने 31 रनों की शानदार पारी खेली, इस मैच में ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हो गए.

India defeated USAIndia won against USARohit SharmaS yadavS Yadav T20 World CupT 20 World Cup 2024T 20 World Cup IND VS USA LiveT20 World Cup IND VS USA Update
Comments (0)
Add Comment