T20 Word Cup में आज सबसे बड़ा मैच- भारत औऱ पाकिस्तान आमने-सामने ? क्या है भारत की रणनीति ?

भारत और पाकिस्तान के बीच आज सबसे बड़ा मैच खेला जाएगा. जिसपर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं, भारत की पाकिस्तान को हराने की क्या है रणनीति जानते हैं ?

T20 World Cup : Ind vs Pak Live : टी20 विश्व कप में आज सबसे बड़ा मैच खेला जाना है, ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खैला जाएगा, ये इस सीरीज का 19वां मैच होगा, भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जेने वाले इस मैच का दुनिया भार में इंतजार हो रहा है, आज के इस मुकाबले में भारत औऱ पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है, भारत ने जहां पिछला मैच आयरलैंड के से जिता था,  जबकि पिछले मुकाबले में सबसे कममजोर मानी जा रही अमेरिका (USA) की टीम ने पाकिस्तान को हराते हुए एक बड़ा उलटफेर किया था. भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 फारमेट में लगभग पौने दो साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान टी20 में टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में 23 अक्तूबर 2022 को आमने-सामने थीं। तब भारत ने ने चार विकेट से पाकिस्तान को हराया था । इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ 2023 में दो बार एशिया कप तो एक बार विश्व कप में आमने-सामने थी, तब भारत ने पाकिस्तान से दो मैच जीते थे, जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में एक मैच बेनतीजा रहा था।

india vs pakistanindia vs pakistan t20 world cup 2024 live scoreJournalist indiajournalist india livet20 icc world cupt20 india vs pakistanT20 world cup 2024t20 world cup 2024 between india and pakistant20 world india vs pakistanvirat kohali
Comments (0)
Add Comment