IPL 2025 : आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 574 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। बीसीसीआई ने इसके साथ ही अगले तीन सीजन के लिए टूर्नामेंट की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। यह कदम आईपीएल के इतिहास में पहली बार उठाया गया है और इसे एक बड़ी पहल माना जा रहा है।
अगले तीन सीजन का शेड्यूल
बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार
IPL 2025: 14 मार्च से शुरू होकर 25 मई को फाइनल होगा।
IPL 2026: 15 मार्च से 31 मई के बीच आयोजित होगा।
IPL 2027: 14 मार्च से 30 मई तक खेला जाएगा।
गुरुवार को फ्रेंचाइजी को भेजे गए ईमेल के मुताबिक, इन तारीखों को टूर्नामेंट विंडो के रूप में तय किया गया है। संभावना है कि ये तारीखें अंतिम होंगी।
IPL 2025 के मुकाबले और मेगा ऑक्शन की खासियतें
आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जो पिछले तीन सीजन की तरह हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने ब्रॉडकास्ट राइट्स की बिक्री के दौरान हर सीजन में 84 मुकाबले कराने की योजना बनाई थी, लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया गया।
ऑक्शन में 574 खिलाड़ी शामिल
इस बार के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की दिलचस्प संख्या देखने को मिलेगी.
48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी
193 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी
3 एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी
318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी
12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी
इनमें से केवल 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकेगा, जिसमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए तय हैं।
IPL: खिलाड़ियों और फैंस के लिए बड़ा मंच
आईपीएल न केवल खिलाड़ियों को शोहरत और पैसा देता है, बल्कि यह फैंस के लिए भी बेहद खास होता है। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब सभी की निगाहें इस मेगा ऑक्शन पर हैं। कई फ्रेंचाइजी अपनी टीम को नया रूप देने की तैयारी में हैं, जबकि कुछ खिलाड़ियों के रिकॉर्ड कीमत पर बिकने की उम्मीद है। आईपीएल का यह सीजन खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए रोमांचक साबित होने वाला है।