भारत ने पाकिस्तान को T20 World Cup में ऐसे हराया, बुमराह क्यों हो रहे हैं ट्रेंड … ?

T20 World Cup : IND VS Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया 19वां टी20 मैच भारत ने जीत लियाा है , न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 रनों से ये मैच जीत लिया, इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान पर T20 World Cup में सातवीं जीत हासिल की । इस मैच में भारत महज 119 रन ही बना पाई, भारत ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 120 रनों का रखा लेकिन वो बना नहीं पाई। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लेते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़ दी, पाकिस्तान को जब 30 गेंदों में 37 रन चाहिए थे तब  उसके छह विकेट शेष थे, लेकिन जीत के लिए खेल रही भारतीय टीम ने बाकी के 30 रन देते हुए पाकिस्तान को  113 रनों पर पर सात विकेट के साथ सिमेट दिया…

icc t20 world cupICC World Cup 2024India beat Pakistan in T World Cup 2024india vs pakistanindia win pakistanjasprit bumrahjournalis indaijournalist india livet20 worldto 20 world cupvirat kohali
Comments (0)
Add Comment