IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, रचा टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास

IND vs AUS : मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा कायम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 311/6 के स्कोर से....

IND vs AUS : मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा कायम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 311/6 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। पहले दिन अर्धशतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन के पहले सत्र में शानदार शतक पूरा किया। स्मिथ ने 167 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से यह उपलब्धि हासिल की। इस शतक के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

स्टीव स्मिथ का 34वां टेस्ट शतक

यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 34वां शतक रहा, जिसे उन्होंने अपनी 201वीं पारी में पूरा किया। इसके साथ ही वह टेस्ट इतिहास में सबसे कम पारियों में 34 शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस उपलब्धि के जरिए उन्होंने सुनील गावस्कर, यूनिस खान और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

सबसे कम टेस्ट पारियों में 34 शतक बनाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 192 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। रिकी पोंटिंग इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 193 पारियों में 34 शतक बनाए थे।

सबसे कम टेस्ट पारियों में 34 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  1. 192 पारियां – सचिन तेंदुलकर
  2. 193 पारियां – रिकी पोंटिंग
  3. 201 पारियां – स्टीव स्मिथ
  4. 206 पारियां – सुनील गावस्कर और यूनिस खान
  5. 208 पारियां – कुमार संगकारा

एक्टिव खिलाड़ियों में जो रूट से पीछे

स्मिथ वर्तमान में सक्रिय क्रिकेटरों में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिनके नाम 36 शतक हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं, जिनके नाम 33 शतक हैं, जबकि विराट कोहली 30 शतकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

दूसरे दिन स्मिथ की शानदार पारी

स्मिथ ने कप्तान पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। उनके पास 150 रन पूरे करने का शानदार मौका था, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया। स्मिथ ने 193 गेंदों में 13 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए।

दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर 143 रन जोड़े। भारत को दिन का पहला और एकमात्र विकेट रविंद्र जडेजा ने दिलाया, जिन्होंने कप्तान पैट कमिंस (49) को पवेलियन भेजा।

IND vs AUS
Comments (0)
Add Comment