IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट टीम कल, 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत बड़ी हार के साथ की है। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम मात्र 100 रन पर सिमट गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने महज 16.2 ओवर में हासिल कर लिया।
भारतीय महिला टीम की खराब शुरुआत
पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने निराश किया। प्रिया पुनिया केवल 3 रन और स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दोनों ही बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट का शिकार बनीं। अनुभवी बल्लेबाज मंधाना ने स्कट की आउटस्विंगर पर विकेट के पीछे कैच दिया, जबकि पुनिया बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बैकवर्ड पॉइंट पर कैच आउट हो गईं।
कप्तान हरमनप्रीत कौर (17 रन) भी लंबी पारी नहीं खेल सकीं और एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल ने क्रमशः 22 और 10 रन बनाए। रिचा घोष भी 13 रन का योगदान ही दे सकीं। भारतीय टीम ने अपने अंतिम तीन विकेट 100 के कुल स्कोर पर गंवाए और पूरी टीम ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 5 विकेट झटके। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। स्कट ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया और टीम को सस्ते में निपटाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की आसान जीत
भारत के 100 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल की नाबाद 46 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 202 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी। यह जॉर्जिया वोल का पहला वनडे मैच था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
भारत के लिए मुश्किल भरा आगाज
महिला टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से आगामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वहीं, भारतीय पुरुष टीम एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बढ़त को दोगुना करने की कोशिश करेगी।