Real Estate News Noida : दिल्ली-एनसीआर से सटे उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा घर खरीददारों का सबसे पसंदीदा हब बनता जा रहा है, यहां लगातार घर खरीददार बड़ी-बड़ी सोसाइटियों का रूख कर रहे हैं, जिससे यहां रियल एस्टेट (Real Estate) मार्केट में एक बार फिर तेजी देखी गई है। रियल एस्टेट पर नजर रखने वाले औऱ ब्रोकर्स के बीच बातचीत से पता चलता है कि यहां पिछले एक साल में रियल एस्टेट मार्केट में अचानक से खरीद फरोख्त बढ़ गए है, इसी खरीद-फरोख्त के बीच ये बात भी देखी गई है कि हालाकि नए प्रोजैक्ट पिछले 8 सालों की अपक्षा कम लॉच हुए हैं लेकिन रिसेल मार्केट में अचानक से तेजी आ गई है. जिन लोगों ने पहले बिजनस परपज से फ्लैट खरीदे थे अब वो उन्हें महेंगे दामों में बेच रहे हैं.
सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोजैक्ट
देखा गया है कि यहां अनसोल्ड इन्वेंट्री सबसे ज्यादा बिकी है। अगर आकड़ों की बात करें तो 2024 की पहली तिमाही में लगभग 30% अनसोल्ड फ्लैट बिके हैं। ऐसे में इस बड़ती डिमांड ने जो प्रोटैक्ट अधूरे थे उनमें आशा की किरण दिख रही है, जिसके परिणाम स्वरूप जिनका कंस्ट्रक्शन वर्षों से अटका था ऐसे प्रोजेक्ट दोबारा बनने लगे हैं। इन सबके बीच नए प्रोजेक्ट्स के बजाय पहले से फंसे प्रोजेक्ट्स में बायर्स को जल्दी पोजेशन मिलने का दावा ब्रोकरों द्वारा किया जा रहा है। जिन लोगों को रेडी-टू-मूव फ्लैटों नहीं मिल पा रहे हैं वो रिसेल प्रॉपर्टी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में ब्रोकर यहां महंगे दामों में फ्लैट बेचने में सफल हो रहे हैं.