Nagaur News : राजस्थान के नागौर में 10 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Nagaur News : राजस्थान के नागौर जिले के हसरोर क्षेत्र में एक ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने यहां से करीब 10 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

जांच में जुटीं पुलिस और खुफिया एजेंसियां

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अमोनियम नाइट्रेट कहां से लाया गया था और इसका इस्तेमाल किस मकसद से किया जाना था। अधिकारियों के अनुसार, हर एंगल से जांच की जा रही है।

मुख्य आरोपी सुलेमान हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुलेमान को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क से और भी लोग जुड़े हो सकते हैं।

Nagaur Security Alert

पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबीयत

पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान अचानक सुलेमान की तबीयत बिगड़ गई। आरोपी ने ब्लड प्रेशर हाई होने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने एहतियातन उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल रेफर किया।

जेएलएन अस्पताल में इलाज, कड़ी सुरक्षा

फिलहाल आरोपी सुलेमान का इलाज अजमेर के जेएलएन अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल परिसर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी तैनात हैं ताकि किसी भी तरह की लापरवाही न हो।

नेटवर्क खंगालने में जुटी एजेंसियां

सूत्रों के मुताबिक, इतनी बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट का गलत इस्तेमाल गंभीर खतरा पैदा कर सकता था। इसी आशंका के चलते राज्य और केंद्रीय स्तर की एजेंसियां पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं और मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

स्वस्थ होने पर होगी दोबारा पूछताछ

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की हालत में सुधार होते ही उससे दोबारा पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

journalist india hemant pandey
Nagaur News
Comments (0)
Add Comment