Delhi Weather : धुंध के चादर में लिपटी दिल्ली-NCR, AQI 500 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है। बता दें, कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच चुका है, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।

Delhi Weather : दिल्ली में प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है। राजधानी की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई, जहां सुबह 6 बजे तक 31 इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच चुका है, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।

ठंड की दस्तक के साथ कोहरा और धुंध

राजधानी में ठंड की दस्तक के साथ कोहरा और धुंध बढ़ गया है। बुधवार, 13 नवंबर को IGI एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 567 दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे अधिक है। वहीं, आनंद विहार और पंजाबी बाग में AQI क्रमशः 465 तक पहुंच गया।

बुधवार को दिल्ली में इस मौसम का सबसे खराब वायु गुणवत्ता स्तर रिकॉर्ड किया गया, जब AQI 418 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बिहार के हाजीपुर में AQI 417 दर्ज किया गया, जो इसे देश का दूसरा सबसे प्रदूषित स्थान बनाता है।

ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदूषण के कारण धुंध के चलते विजिबिलिटी कम होने से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, घर से बाहर निकलने वालों को मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए, ताकि प्रदूषण के खतरों से बचा जा सके।

Delhi WeatherimdWeather IMD Update
Comments (0)
Add Comment