Sandeep Maheshwar Vivek Bindra Controversy : देश के दो बड़े मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ( Sandeep Maheshwari ) और विवेक बिंद्रा की लड़ाई एक बार फिर चर्चाओं में है, इस बार विवेक बिंद्रा ( Vivek Bindra ) संदीप माहेश्वरी ( Sandeep Maheshwari ) पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. संदीप माहेश्वरी को फरीदाबाद की जिला अदालत (Faridabad District Court) ने समन जारी किया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर संदीप माहेश्वरी कोर्ट के सवालों का जवाब सही तरीके से नहीं दे पाते हैं तो संदीप माहेश्वरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
संदीप माहेश्वरी को ये सम्मन विवेक बिंद्रा के मानहानी के सिलसिले में जारी किया गया है. इस मामले में संदीप माहेश्वरी को 2 अप्रैल 2024 को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। आपने देखा होगा कि कुछ समय पहले विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी, जिसके बाद विवेक बिंद्रा की काफी छवी खराब हुई इसी को लेकर लीगल नोटिसों का दौर शुरू हुआ और मामला कोर्ट तक पहुंच गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जर्नलिस्ट इंडिया को मिली खबर के मुताबिक कोर्ट ने कहा है कि संदीप माहेश्वरी के Youtube चैनल पर शेयर किए गए वीडियो कंटेंट से प्रथम दृष्टया शिकायतकर्ता विवेक बिंद्रा की छवि को नुकसान पहुंचा है।
पूरा मामला क्या है आपको बताते हैं.
दरअसल 11 दिसंबर 2023 में संदीप माहेश्वी ने विवेक बिंद्रा को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जसके बाद ये विवाद शुरू हुआ, संदीप माहेश्वरी के चैनल पर अपलोड हुए वीडियो पोस्ट में फ्रॉड और स्कैम करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद ये खबर मीडिया की शुर्खियां बनी औऱ विवाद तूल पकड़ता चला गया. इसी के बाद विवेक बिंद्रा ने इस मामले से निपटने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।