Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर गूंजा ‘वंदे मातरम्’, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सैन्य और तकनीकी ताकत

नई दिल्ली | 26 जनवरी 2026

Republic Day 2026 : भारत ने सोमवार 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे शौर्य, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया। राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य परेड में देश की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और आधुनिक सैन्य शक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की थीम ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर आधारित रही।

राष्ट्रपति की अगुवाई में हुआ भव्य समारोह

77वें गणतंत्र दिवस समारोह की अगुवाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ और लगभग 90 मिनट तक चला। राष्ट्रपति पारंपरिक बग्घी में राष्ट्रपति अंगरक्षकों की सुरक्षा में कर्तव्य पथ पहुंचीं। इस अवसर पर देश-विदेश के विशिष्ट अतिथि और हजारों दर्शक मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद वे कर्तव्य पथ पर परेड समारोह में शामिल हुए।

यूरोपीय संघ के शीर्ष नेता रहे मुख्य अतिथि

इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक उपस्थिति भी खास रही। यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए, जिससे भारत-यूरोप संबंधों की मजबूती का संदेश गया।

ऑपरेशन सिंदूर बना परेड का केंद्र बिंदु

इस बार गणतंत्र दिवस परेड का सबसे बड़ा आकर्षण हाल ही में सफल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक रही। इस ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई प्रमुख हथियार प्रणालियों और सैन्य क्षमताओं के मॉडल पहली बार कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित किए गए। पूरे कार्यक्रम के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज और राष्ट्रीय विजय का संदेश साफ नजर आया।

सेना ने दिखाया ‘चरणबद्ध युद्ध संरचना’ का प्रदर्शन

भारतीय सेना ने पहली बार परेड में ‘चरणबद्ध युद्ध संरचना’ (Phased Battle Array) का जीवंत प्रदर्शन किया। इसमें ड्रोन, टैंक और तोपखाने को वास्तविक युद्ध जैसी स्थिति में प्रस्तुत किया गया, जिससे आधुनिक युद्ध में तकनीक और रणनीति के एकीकृत उपयोग को दर्शाया गया।

वायुसेना की ताकत: सिंदूर फॉर्मेशन में लड़ाकू विमान

कर्तव्य पथ के ऊपर भारतीय वायुसेना की शक्ति का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ में दो राफेल, दो सुखोई-30 एमकेआई, दो मिग-29 और एक जगुआर फाइटर जेट ने आकाश में उड़ान भरी। इसके अलावा वायुसेना का मार्चिंग कंटिन्जेंट भी परेड का हिस्सा रहा।

स्पेशल फोर्सेस और आधुनिक सैन्य वाहन

परेड में भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेस का दस्ता भी शामिल हुआ। इसमें अजयकेतु ऑल-टेरेन व्हीकल, रणध्वज रग्ड टेरेन टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और ध्वंसक लाइट स्ट्राइक व्हीकल प्रदर्शित किए गए, जो सेना की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और सामरिक दक्षता को दर्शाते हैं।

आकाश और ABHRA सिस्टम से मजबूत वायु रक्षा

कर्तव्य पथ पर आकाश वेपन सिस्टम और ABHRA मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (MRSAM) सिस्टम का प्रदर्शन किया गया। भारतीय तट रक्षक बल का दस्ता भी सलामी मंच की ओर बढ़ा, जिसका नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट निशी शर्मा कर रही थीं।

हाइपरसोनिक मिसाइल और ड्रोन शक्ति की झलक

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की स्मृति में ड्रोन शक्ति और इंटीग्रेटेड ऑपरेशन सेंटर का प्रदर्शन भी किया गया। डीआरडीओ द्वारा विकसित की जा रही लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल (LR-AShM) को भी प्रदर्शित किया गया, जो 1500 किलोमीटर तक की रेंज वाली हाइपरसोनिक ग्लाइड मिसाइल है।

बीएसएफ का शाही ऊंट दस्ता बना आकर्षण

बीएसएफ का ऊंट दस्ता और कैमल माउंटेड बैंड परेड का खास आकर्षण रहा। डिप्टी कमांडेंट महेंद्र पाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ऊंटों पर सवार जवानों ने शाही अंदाज में मार्च किया।

हिम योद्धा और एनिमल कंटिन्जेंट का अनोखा प्रदर्शन

परेड में हिम योद्धा दस्ता, बैक्ट्रियन ऊंट, ज़ांस्करी पोनी और प्रशिक्षित शिकारी पक्षियों के साथ-साथ भारत की पांच स्वदेशी नस्लों के सैन्य कुत्तों का प्रदर्शन भी किया गया।

आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का संदेश

77वें गणतंत्र दिवस की परेड ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, बल्कि सैन्य, तकनीकी और रणनीतिक दृष्टि से भी आत्मनिर्भर और भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार राष्ट्र है।

 

ये खबर भी पढ़े.

Padma Awards 2026 : धर्मेंद्र और वी.एस. अच्युतानंदन को पद्म विभूषण, 131 हस्तियों को मिला देश का प्रतिष्ठित सम्मान

Journalist India NEW PODCAST With Hemant Pandey

 

journalist india hemant pandey
Republic Day 2026
Comments (0)
Add Comment