RSS Centenary Celebrations : संघ आरएसएस के शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी-“सेवा, अनुशासन और राष्ट्र ही हमारी पहचान”

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2025

RSS Centenary Celebrations Pm Modi Speech 2025 : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। यह दिन संघ के इतिहास के साथ-साथ भारतीय सामाजिक-सांस्कृतिक परंपरा के लिए भी बेहद खास रहा।

समारोह में पीएम मोदी ने एक विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी किया, जिसे संघ की सेवाओं और एक शताब्दी की यात्रा का प्रतीक बताया गया।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा

 

  • “संघ की 100 साल की यात्रा त्याग, सेवा और अनुशासन की प्रेरणादायी कहानी है।”
  • “आरएसएस ने हर युग में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ समाज के हर वर्ग को जोड़ा।”
  • “माँ भारती की सेवा करना ही संघ के स्वयंसेवकों की सबसे बड़ी साधना है।”
  • उन्होंने यह भी कहा कि संघ ने शिक्षा, संस्कार और सामाजिक जागरूकता को देश के कोने-कोने तक पहुँचाने का काम किया।

 

कार्यक्रम की अहमियत

प्रधानमंत्री ने इस अवसर को सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि भारत के भविष्य के लिए मार्गदर्शन बताया। उन्होंने कहा कि जैसे स्वतंत्रता आंदोलन ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया था, वैसे ही संघ की शताब्दी आने वाली पीढ़ियों को अनुशासन और सेवा का संदेश देती रहेगी।

राजनीतिक और सांस्कृतिक संदेश

पीएम मोदी का यह संबोधन साफ तौर पर एक व्यापक संदेश था कि संघ को सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद का स्तंभ माना जाना चाहिए।

वहीं, समारोह में मौजूद स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं ने इसे “ऐतिहासिक पल” बताया और कहा कि यह शताब्दी वर्ष आने वाली सदी के लिए नए संकल्प और नई ऊर्जा लेकर आया है।

 

 

PM Modi SpeechRSS Centenary Celebrations
Comments (0)
Add Comment