PM Modi Assam visit : असम की धरती से पीएम मोदी का आरोप- “कांग्रेस घुसपैठियों की रक्षक”

PM Modi Assam visit : असम में एक बार फिर से घुसपैठ, नागरिकता और पहचान का सवाल राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उसे “घुसपैठियों की संरक्षक” करार दिया है। इस बयान ने राजनीतिक गतिरोध को और बढ़ा दिया है. पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा आपको सुनाते हैं.

 

 

PM Modi News
Comments (0)
Add Comment