Parliament Session : संसद में आज भी गरमाएगा माहौल, इस मुद्दे पर विपक्ष का हल्लाबोल

Parliament Session : रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार वक्फ बिल को दोबारा पेश करने के साथ 16 महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में लाने की तैयारी में है। सत्र की शुरुआत भारी हंगामे के साथ हुई....

Parliament Session : बुधवार सुबह 10 बजे इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में संसद सत्र और उससे जुड़े विभिन्न कार्यों पर चर्चा की संभावना है। जानकारी के अनुसार, बैठक में संसद सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों और एजेंडों पर विचार किया गया। साथ ही, सरकार को सदन में घेरने के लिए रणनीति तैयार की गई है।

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ कई राज्यों में हुए उपचुनावों के बाद यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खासतौर पर झारखंड में 28 नवंबर को होने वाले हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के संदर्भ में, जिसमें इंडिया ब्लॉक के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे। (Parliament Session ) यह बैठक गठबंधन की एकता और राजनीतिक दृष्टिकोण को और मजबूत करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

बता दें, कि यह सत्र सोमवार को शुरू हुआ था और 20 दिसंबर तक चलेगा। हालांकि, पहले दिन की शुरुआत के कुछ ही देर बाद सत्र स्थगित कर दिया गया था। मंगलवार को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित किया गया था।

वक्फ बिल दोबारा पेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार वक्फ बिल को दोबारा पेश करने के साथ 16 महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में लाने की तैयारी में है। सत्र की शुरुआत भारी हंगामे के साथ हुई, जहां विपक्ष ने गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे आरोपों की भारत में जांच कराने की मांग की। इसके अलावा मणिपुर की स्थिति, दिल्ली प्रदूषण और वक्फ जैसे मुद्दों पर सरकार को निशाने पर लिया।

एडवाइजरी काउंसिल

राज्यसभा में भी मंगलवार को अडानी के मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य के चुनाव का प्रस्ताव रखा। माना जा रहा है कि आज भी संसद में इन्हीं मुद्दों पर गरमागरम बहस और हंगामा देखने को मिल सकता है।

parliament session
Comments (0)
Add Comment