राहुल गांधी के हाथों में सविधान की कॉपी, पीएम मोदी ने कहा सहयोग करें, कैसे शुरू हुआ 18वीं लोकसभा का पहला सत्र

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है, जो कि हंगामे के साथ शुरू हुआ, जहां एक ओर नव निर्वाचित सांसदों ने संसद की सदस्यता ग्रहण की तो वहीं राहुग गांधी ने संविधान की कॉपी दिखाते हुए सरकार को चुनौती दे डाली, संसद में आगे क्या हुआ नीचे खबर में पढ़िए.

Parliament session for 18th Lok Sabha begins : देश की 18वीं लोकसभा की आज से शुरूआत हो चुकी है. आज 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए सांसदों ने संसद की सदस्यता ग्रहण की. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सभी जीतकर आए सदस्यों ने संसद की सदस्यता ग्रहण की. चुने हुए बाकी सांसदों को प्रोटेम स्पीकर श्री भर्तृहरि महताब ने शपथ दिलाई.

अब संसद में आगे क्या होगा ?

आने वाली 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी. 3 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में पीएम मोदी 2 या 3 जुलाई को बहस का जवाब देंगे. 24 जून से 3 जुलाई तक चलने वाले 10 दिनों के इस सत्र में 8 बैठकें भी होने वाली हैं.

पीएम मोदी को संविधन की कॉपी दिखाते राहुल गांधी

 

विपक्ष ने संसद शुरू होती ही क्या किया ?

(24 जून 2024) को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शूरूआत हंगामे के साथ आगे बढ़ी. पहले ही इंडिया गठबंधन के सदस्य सांसद ने हाथों में संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन किया. और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ अमित शाह के खिलाफ भी जमकर हल्ला बोला.

राहुल गांधी ने फिर किया सरकार पर जुबानी हमला

रायबरेली से कांग्रेस सांसद औऱ नेता प्रतिपक्ष के रूप में सबसे उपर नाम चल रहे राहुल गांधी ने पीएम मोदी औऱ अमित शाह पर संविधान को लेकर हमला बोला, राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी और अमित शाह जी संविधान को लेकर जो सोच रहे हैं हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे. प्रदर्शन कर रहे इंडिया गठबंधन के सांसदों की बात रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए आज हम सब संविधान की कॉपी लेकर शपथ लेने के लिए आए हैं. राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा

हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति छू नहीं सकती. हम इसमें कोई भी बदलाव नहीं होने देंगे.

 

मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा आपको सुनाते हैं

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी संविधान तोड़ने की कोशिश में लगे हैं, इसीलिए इंडिया गठबंधन के सभी दल संविधान बचाने के लिए एक साथ आए हैं, मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि जहां महात्मा गांधी, बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति थी उसे हटा दिया गया, ये सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ने में लगे हैं, इसी लिए हम विरोध कर सरकार को कहना चाहते हैं कि आप संविधान के अनुसार आगे बढ़े.

संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे इंडिया गठबंधन के नेता
18th Lok Sabha18th Parliament sessionCopy of Constitution in Lok SabhaModi in Lok SabhaNrendra Modi LoksabhaRahul Gandhi in Lok SabhaRahul Gandhi Loksabha
Comments (0)
Add Comment