Pahalgam Terrorist Attack : कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का के पीछ पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर का हाथ है. पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर हमेशा से ही भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचता आया है. 16 अप्रैल को आसिम मुनीर ने इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण दिया था. आसिम मुनीर ने कहा था
हमारा धर्म अलग है, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं, हमारी परंपराएं अलग हैं, हमारे विचार अलग हैं, हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं, यहीं से दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव रखी गई। हम दो राष्ट्र हैं, हम एक राष्ट्र नहीं हैं।
आसिम मुनीर ने कश्मीर को लेकर भी झूठे नरेटिव फैलाने वाला भाषण दिया. आसिम मुनीर ने कश्मीर को लेकर कहा.
यह हमारी Jugular Vein थी, है और रहेगी। हम इसे नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाइयों को भारत के कब्जे के खिलाफ उनकी इस लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ेंगे।
आसिम मुनीर के बयान के महज एक हफ्ते के अंदर ही कश्मीर में पाकिस्तानी सेना द्वारा फंडिड आतंकी संगठन TRF ने कश्मीर में स्लीपर सैल की मदद से आतंकी हमला कर आसिम मुनीर के मंसूबो को अजाम दिया है.
पाकिस्तान में रची गई आतंकी हमले की साजिश
पहलगाम में धर्म पूछकर हमला करने वाला पाकिस्तानी आतंकी संगठन TRF द रजिस्टेंस फ्रंट लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा आतंकी संगठन है. ये संगठन 2019 में वजूद में तब आया आया जब लश्कर-ए-तैयबा पर दुनियाभर के खूफिया ऐजेंसियों की नजरें थी. अपने आतंकी हरकतों को अंजाब नहीं दे पा रहे लश्कर-ए-तैयबा ने द रजिस्टेंस फ्रंट को आतंक फैलाने के लिए बनाया. द रजिस्टेंस फ्रंट TRF को मुखौटे की तरह इस्तेमाल कर कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद कई टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी दी गई. इसमें सामान्य लोगों से लेकर सेना के लोग भी शामिल थे. भारत ने इस संगठन को पहचानकर 2023 में इसे आतंकी संगठन घोषित किया था. इस संगठन को पाकिस्तानी सेना के साथ वहां की खूफिया एजेंसी आईएसआई ISI भी फंड देती है. इसी आतंकी संगठन ने पाकिस्तान में सेना और आईएसआई की मदद औऱ ट्रेनिंग कैंपों से आतंकियों को तैयार कर कश्मीर में लंबे ऑपरेशन के लिए भेजा था.
आतंकियों ने पर्यटकों से पहले पूछा उनका धर्म फिर चलाई गोलिया
जिस तरह से आतंकियों को पाकिस्तान ने ट्रेनिंग देकर भेजा था आतंकियों ने ठीक उसी तरह से काम किया. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने 16 अप्रैल के अपने भाषण में भारत का धर्म, कल्चर और भारत की सोच को पाकिस्तान से अलग बताया था, उसी की तर्ज पर आतंकियों ने भी पर्यटकों का धर्म पूछकर उनपर गोलियां चलाई. जर्नलिस्ट इंडिया की टीम को रिसर्च के दौरान कई ऐसे कनेक्शन दिखे जिससे साफ साफ लग रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिफ मुनीर, आईएसआई और आतंकियों के गठजोड़ ने पहलगाम आतंकी हमला करवाया.
दोनों घटनाओं का आपसी संबंध
पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के बयान और पहलगाम में हुए हमले को अलग-अलग घटनाओं के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. कई विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से इस तरह की बयानबाजी के बाद आतंकियों द्वारा हमला कराने की हरकतें दोनों ही भारत को अस्थिर करने की रणनीति का हिस्सा हैं। यह पाकिस्तान की उस पुरानी नीति को दर्शाता है जिसमें वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता रहा है।
Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल और Videos आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप Journalistindia.com/.in के साथ-साथ हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin पर भी हमें फॉलो करें.