Pahalgam Terror Attack : आतंकी हाफिज के इसारे पर हुआ पहलगाम हमला, पाकिस्तान बेस कैंप

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला TRF के मास्टरमाइंड सज्जाद गुल ने करवाई है. TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) पाकिस्तान में बैठकर इसे संचालित करता है और ये पाकिस्तानी आतंकी संगठन लस्कर-ए-तैयबा की B टीम है. टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन है जो जम्मू और कश्मीर में आतंकी गतिविधियां चलाता है. ये संगठन भारत में एक आतंकी संगठन के रूप में नामित है। इस संगठन की स्थापना पाकिस्तानी आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा ने की और इसे जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने का टास्क दिया गया.

Pahalgam terrorist attack PM Modi

पीएम मोदी अपनी सउदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर वापस आ रहे हैं.

Blue Navy Simple Professional Instagram Post (1)

पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए दिल्ली, मुंबई के साथ कई मेट्रोपोलिटन शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Pahalgam Terror Attack
Comments (0)
Add Comment