NEET Paper Leak News :- मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं मिल रहे हैं कि इस परीक्षा की पवित्रता भंग हुई हो.
अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा.
फैसला सुनाते हुए CJI ने कहा- फिलहाल, हम आरोपी या फिर दागी स्टूडेंट्स को बेदाग पेपर देने वाले स्टूडेंट्स से अलग कर सकते हैं। अगर आगे जांच के दौरान पेपर लीक में संलिप्त पाए गए दागियों की पहचान होती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्रॉड करने में शामिल छात्रों की पहचान होती है तो उन्हें आगे एडमिशन नहीं मिलेगा।
कहां कहां आयोजित हुई थी परिक्षाएं
नीट यूजी की परीक्षा देश भर के 571 शहरों के 4750 केंद्रों के अलावा भी 14 विदेशी शहरों में आयोजित कराए गए थे.