NEET Result 2024: नीट इग्जाम 2024 के रिजल्ट आने के बाद रिजल्ट को लेकर घमासान मच गया गया, बच्चे सड़कों पर उतर आए हैं तो माता-पिता घुस्से में हैं, आरोप लग रहे हैं इस NEET में बड़ी धांधली हो रही है. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विवादों में घिर गई है. औऱ उस पर रिजर्ट में गड़बड़ी का आरोप लग रहे हैं. विवाद बढ़ता देख आज केंद्र सरकार, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय परिक्षा ऐजेंसी एनटीए की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस की गई है औऱ कहा गया है कि यूपीएससी के पूर्व अध्यक्षों और शिक्षाविदों की समिति NEET में हुई इस गड़बड़ी की जांच करेंगी. ये पूरा विवाद 6 केंद्रों और 1600 छात्रों तक ही सीमित बताया जा रहा है. दलीलें दी जा रही हैं कि इस बार 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क मिले हैं औऱ जिनमें से 790 ने ग्रेस मार्क्स की बदौलत परीक्षा पास की. मामला पूरा का पूरा ग्रेस अंकों पर आकर लटका दिया गया है. कमेटी द्वारा जिस जांच की बात की जा रही है उसे एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है, पेपर लीक के आरोपों से एनटीए ने साफ इनकार कर दिया है, कहा जा रहा है कि परीक्षा पूरे मानकों के अनुसार हुई है.
एनटीए की ओर से ग्रेस देने वाली बातों पर दिए गए तर्क-
एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह के अनुसार छह परिक्षा केंद्रों में 1600 छात्रों को गलत प्रश्न पत्र दिए गए जबकि दो से तीन छात्रों की OMR शीट फटी हुई मिली, जिसके चलते उन छात्रों को लिखने औऱ समझने के लिए कम समय मिला. जबकि ऐसी स्थिति में हमारे निर्देश हैं ये हैं कि अगर परीक्षा देर से शुरू होती है तो छात्रों को पूरा समय दिए जाने चाहिए, लेकिन अधिकतर केन्द्रों में ऐसा नही हुआ नतीजा ये हुआ कि छात्रों को पूरा समय नहीं मिला, इसी बात को लेकर कुछ प्रभावित छात्रों ने फिर से परीक्षा कराने या फिर कम्पेन्सेटरी मार्क्स देने की मांग करते हुए हाई कोर्ट का बी रूख किया था और हमने न्यायालय को जवाब देते हुए कहा था कि विशेषज्ञों की एक समिति बनाई औऱ उनके रिकमेन्डेशन को आधार मानकर आगे का फैसला लिया गया.