Trump Modi news : हमारा कोई दुश्मन है तो वो… ट्रंप के टैरिफ और एच-1बी वीजा दांव के बीच पीएम मोदी का गुजरात से बड़ा बयान

नई दिल्ली :

Modi Statement Trump Tariff : गुजरात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के बीच एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा फीस को 10 गुना तक बढ़ाने और भारतीय निर्यात पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ऐसे वक्त में पीएम मोदी का बयान खास मायने रखता है।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा

हमारा कोई दुश्मन है तो वो हमारी कमजोरियां हैं, हमारी आलस्य है, हमारी पुरानी सोच है। भारत को रोकने वाला बाहर नहीं, बल्कि भीतर बैठा आलस्य और नकारात्मकता है।”

ट्रंप की नीतियों का असर

  • अमेरिका में काम करने वाले लाखों भारतीय IT प्रोफेशनल्स H-1B वीजा पर निर्भर हैं। फीस बढ़ने से भारतीय युवाओं पर सीधा बोझ पड़ेगा।
  • भारतीय कंपनियों को अमेरिका में प्रोजेक्ट्स चलाना और महंगा होगा।
  • साथ ही, अमेरिकी टैरिफ से भारतीय निर्यातकों पर दबाव बढ़ेगा।

मोदी का संकेत

मोदी का यह बयान सीधा-सीधा यह संदेश देता है कि भारत को अपनी आर्थिक ताकत और आत्मनिर्भरता पर ध्यान देना होगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप के दबावों के बावजूद मोदी भारत की छवि को “कमजोर पड़ोसी” की तरह नहीं दिखाना चाहते।

राजनीति और रणनीति

गुजरात से यह बयान आने के पीछे राजनीतिक रणनीति भी मानी जा रही है। मोदी अपने गढ़ से यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत की असली लड़ाई विदेशी दबाव से ज्यादा आंतरिक सुधारों की है।

Donald Trump News : ट्रंप ने H-1B वीज़ा की फीस बढ़ाई 10 गुना से भी ज्यादा: भारतीयों पर गहराएगी अनिश्चितता

 

Rahul Gandhi News : राहुल गांधी के ‘Gen Z’ बयान पर बवाल: लोकतंत्र की सुरक्षा या राजनीति की नई जंग?

Donald Trumpnarendra modi
Comments (0)
Add Comment