Imam Bukhari : जुमे की नमाज के दौरान दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी भावुक हो गए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के मुसलमानों से संवाद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तीन हिंदू और तीन मुसलमानों को बातचीत के लिए बुलाएं और मुसलमानों के दिलों को जीतने का प्रयास करें।
मुसलमानों के दिलों को जीतने की अपील
Imam Bukhari ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी साहब, अब बहुत हो चुका। जिस पद पर आप बैठे हैं, वहां से न्याय होना चाहिए। मुसलमानों के दिलों को जीतिए। जो छोटे लोग देश के माहौल को बिगाड़ रहे हैं, उन्हें रोका जाना चाहिए। मैं अपने नौजवानों से भी कहना चाहूंगा कि आप धैर्य बनाए रखें।”
देश के माहौल पर जताई चिंता
बुखारी ने अजमेर, संभल और अन्य स्थानों पर हो रहे सर्वे को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को इन मुद्दों पर गंभीरता से सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, “ASI ने हमें बताया है कि जामा मस्जिद के सर्वे का उनका कोई इरादा नहीं है। लेकिन देश के अन्य हिस्सों में जो हो रहा है, वह चिंता का विषय है। यह सब बातें देश के लिए अच्छी नहीं हैं।”
लोकतंत्र और मुसलमानों के अधिकारों की बात
देश के हालात पर चिंता जताते हुए इमाम ने कहा, “आजादी के बाद मुसलमानों को उम्मीद थी कि उन्हें भारत में न्याय और अधिकार मिलेंगे, लेकिन आज की स्थिति देख कर अफसोस होता है। हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, लेकिन यह किस दिशा में जाएगा, यह कहना मुश्किल है।”
पीएम से समस्या समझने की गुहार
बुखारी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा, “आज पूरा देश आपकी ओर देख रहा है। आपको तय करना है कि देश किस दिशा में जाएगा। हमें उम्मीद है कि सरकार मुसलमानों की परेशानियों को समझेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।”